11 से 14 अगस्त के बीच 6 ट्रेनें कपासन स्टेशन पर 2 मिनट रुकेंगी,उर्स मेले में पहुंचना हुआ आसान

By :  vijay
Update: 2024-08-02 16:47 GMT

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन स्टेशन पर छह रेल सेवाओं का 11 अगस्त से 14 अगस्त तक ठहराव दिया,रेलवे ने दरगाह हजरत दीवाना शाह उर्स के मेले के लिए यात्रियों की सुविधा बढ़ा दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उर्स में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कपासन स्टेशन पर 6 ट्रेनों के ठहराव का फैसला किया है।




 

गाड़ी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन 11 से 13 अगस्त तक कपासन स्टेशन पर सुबह 4:51 बजे आएगी और 4:53 बजे रवाना हो जाएगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन 12 से 14 अगस्त तक रात के 23:22 पर कपासन स्टेशन पहुंचेगी और 23:24 पर रवाना हो जाएगी।

गाड़ी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी ट्रेन 13 अगस्त को कपासन स्टेशन पर दिन के 12.51 बजे आएगी और 12.53 बजे रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 14 अगस्त को कपासन स्टेशन पर रात के 22:42 पर आएगी और 22:44 पर रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता रेलसेवा जो 12 अगस्त को उदयपुर सिटी से रवाना होगी, वह रेलसेवा कपासन स्टेशन पर देर रात 2.03 बजे रुकेगी और 2.05 बजे रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो 11 अगस्त को शालीमार से रवाना होगी, वह कपासन स्टेशन पर रात के 3.58 बजे रुकेगी और 4 बजे वापस रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या ट्रेन 12 अगस्त को उदयपुर सिटी से रवाना होकर कपासन स्टेशन पर शाम को 17:18 पर पहुंचेगी और 17:20 पर रवाना हो जाएगी।

गाड़ी संख्या 12981, जयपुर-असारवा रेलसेवा 11 से 13 अगस्त तक कपासन स्टेशन पर रात के 1:58 पर रुकेगी और 2:00 बजे रवाना होगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सिटी रेलसेवा 11 से 13 अगस्त तक कपासन स्टेशन पर रात के 1:24 पर आएगी और 1:26 पर रवाना हो जाएगी।

Tags:    

Similar News