भंवरलाल को मिला राशन का अधिकार, घुमंतू जीवन में आई राहत

चित्तौड़गढ़ । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत मंगलवार, 24 जून को ग्राम जावदा में आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविर में एक वास्तविक जरूरतमंद को शासन की योजनाओं का लाभ मिला।
भंवरलाल, जो एक घुमंतू परिवार से हैं और BPL राशन कार्डधारी हैं, विगत एक वर्ष से राशनकार्ड खो जाने व जानकारी के अभाव में राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। मौके पर प्रवर्तन अधिकारी श्री चक्षु पंड्या की देखरेख में उनके अन्य दस्तावेजों की जांच की गई और ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से तुरंत राशनकार्ड की प्रति प्रिंट की गई।
इसके पश्चात उचित मूल्य दुकानदार भैरूलाल टांक द्वारा भंवरलाल जी के दो यूनिट की ई-केवाईसी की गई तथा जून 2025 माह का 10 किलोग्राम गेहूं उन्हें वितरित किया गया।
भंवरलाल जी ने सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा "अब हमें भी राशन मिल रहा है। इससे पहले हम सिर्फ इंतजार करते थे, लेकिन आज इस शिविर ने हमें फिर से हक दिलाया है।"