दर्शन के दौरान गुम हुई महिला को परिवार तक पहुंचाया बसपा जिला प्रभारी- नायक

By :  vijay
Update: 2025-08-04 11:50 GMT
दर्शन के दौरान गुम हुई महिला को परिवार तक पहुंचाया बसपा जिला प्रभारी- नायक
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि कानोड़ के पास कुड़ियां आकोला से यात्रियों का जत्था रविवार को मंडफिया सांवलिया जी दर्शन के लिए आया तो भारी भीड़ होने से अपने संघ से बिछड़ कर कुरेटा नाका पेट्रोल पंप पर होटल आरव प्वाइंट पर रोते हुए परेशान दिखाई दी तो बसपा जिला प्रभारी- बालू नायक मोखमपुरा ने कारण पूछा तो बताया की मेरा नाम भंवरी रावत कुंडिया आकोला कानोड़ की रहने वाली हु और अपने साथियों से बिछड़ गई हूं मैने परेशान ना होने के की बोला मंडफिया पुलिस थाना फोन कर बताया तो हेड साहब ने मुझे वहां कानोड़ सरपंच साहब से संपर्क करने की बोला तो संपर्क कर उनके परिजनों के नंबर मिले फिर परिजनों से संपर्क किया तो किशन लाल लेने के लिए आए पहुंचाने में सहयोग किया महिला विंग पूजा नायक गहरी लाल खटीक उदय रावत नरेश बंजारा आरव नायक ने परिजनों को देख भवरी रावत के खुशी के आंसू छलक गए  |

Tags:    

Similar News