दर्शन के दौरान गुम हुई महिला को परिवार तक पहुंचाया बसपा जिला प्रभारी- नायक

चित्तौड़गढ़ बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि कानोड़ के पास कुड़ियां आकोला से यात्रियों का जत्था रविवार को मंडफिया सांवलिया जी दर्शन के लिए आया तो भारी भीड़ होने से अपने संघ से बिछड़ कर कुरेटा नाका पेट्रोल पंप पर होटल आरव प्वाइंट पर रोते हुए परेशान दिखाई दी तो बसपा जिला प्रभारी- बालू नायक मोखमपुरा ने कारण पूछा तो बताया की मेरा नाम भंवरी रावत कुंडिया आकोला कानोड़ की रहने वाली हु और अपने साथियों से बिछड़ गई हूं मैने परेशान ना होने के की बोला मंडफिया पुलिस थाना फोन कर बताया तो हेड साहब ने मुझे वहां कानोड़ सरपंच साहब से संपर्क करने की बोला तो संपर्क कर उनके परिजनों के नंबर मिले फिर परिजनों से संपर्क किया तो किशन लाल लेने के लिए आए पहुंचाने में सहयोग किया महिला विंग पूजा नायक गहरी लाल खटीक उदय रावत नरेश बंजारा आरव नायक ने परिजनों को देख भवरी रावत के खुशी के आंसू छलक गए |