अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी शिक्षक के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Update: 2025-08-01 12:35 GMT

चित्तौड़गढ़ । बेगूं में छात्रों के अश्लील वीडियो बनाने के घिनौने मामले में आरोपी शिक्षक पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। आरोपी शिक्षक, जिसने अपनी घिनौनी हरकतों से शिक्षा के मंदिर को कलंकित किया, के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

जिला प्रशासन ने आरोपी शिक्षक के 4 बीघा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया है। यह कार्रवाई बेगूं थाना क्षेत्र में की गई। आरोपी शिक्षक ने लंबे समय से इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। इससे पहले, आरोपी शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि पीड़ित छात्रों को न्याय मिले। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में आरोपी शिक्षक के प्रति गहरा आक्रोश है। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि इस तरह के अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News