श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर चढ़ाया छप्पन भोग प्रसाद
By : vijay
Update: 2025-08-04 10:58 GMT

चित्तौडगढ । सांवरिया कॉलोनी स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया, पूजा -पाठ की एवं महा आरती की गई तथा महिला मंडल द्वारा 56 भोग प्रसाद चढ़ाया गया। यह छप्पन भोग प्रसाद महिलाओं ने अपने-अपने घर से एक-एक, दो दो मिठाई बनाकर तैयार किया।
सांवरिया कॉलोनी स्थित सांवरिया पार्क में सांवरिया महिला मंडल द्वारा लहरिया प्रोग्राम रखा गया महिलाओं ने झूला झूला एवं राजस्थानी गीतों पर विशेष डांस प्रोग्राम रखा गया।
लहरिया प्रोग्राम में सांवरिया कॉलोनी, ज्योति नगर ,डायट रोड, कर्णी माता का खेड़ा ,दधिचि नगर, बजरंग कॉलोनी ,वंदन विहार, अंबिकापुर आदि उपनगर क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया। श्रावण मास में हर वर्ष सांवरिया पार्क में लहरिया प्रोग्राम रखा जाता है।