स्वच्छता अभियान अनवरत जारी – निखरने लगा वार्डों का स्वरूप

By :  vijay
Update: 2025-07-30 12:08 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़,। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में नगर परिषद, चित्तौड़गढ़ द्वारा निरंतर चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को वार्ड क्रमांक 48, 49 एवं 51 में गहन सफाई कार्य किया गया।

नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासक विनोद मल्होत्रा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को शहर के सभी वार्डों में चरणबद्ध रूप से प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है।

बुधवार को अभियान के अंतर्गत विष्णु टॉकीज, मुंद्रा  की बगीची, वर्धमान नगर, एवं मीरा मंच क्षेत्र में विशेष सफाई कराई गई।

इस दौरान विद्युत ट्रांसफार्मर के आसपास गंदगी पाए जाने पर विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्युत प्रवाह अस्थाई रूप से रोका गया और ट्रांसफार्मर क्षेत्र की भी सफाई सुनिश्चित की गई।

स्वच्छता अभियान की दैनिक मॉनिटरिंग स्वयं प्रशासक विनोद मल्होत्रा द्वारा की जा रही है। प्रत्येक वार्ड में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो मौके पर निरीक्षण कर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट लिखित रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News