सांवलियाजी मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
चित्तौड़गढ़। जिले में मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ के विशाल जलझूलनी एकादशी मेले के दूसरे दिन शनिवार को रात्रि में मेला ग्राउंड, मीरा रंगमंच और गोवर्धन रंगमंच पर विशाल भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें भगवत सुथार मय दल द्वारा मेला ग्राउण्ड (मीरा रंगमंच) तथा पूजा नथानी मय दल द्वारा : मेला ग्राउण्ड (गोवर्धन रंगमंच) पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
वहीं रात्रि 1 बजे से मेला ग्राउण्ड बस स्टेण्ड (गोवर्धन रंगमंच) पर तन्मय वकारिया (तारक मेहता उल्टा चश्मा फेम बाघा) व हिमांशु बवण्डर (इण्डियाज लाफ्टर चैंपियन फेम मय दल) द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। मेले में आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं श्रोताओं ने भी देर रात तक जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।
दिव्यांगों को मोटोराईज्ड स्कूटी के साथ समापन
मेले का समापन शाम को 7 बजे मेला ग्राउंड, मीरा रंग मंच स्टेज पर समापन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन दिव्यांगों को मोटोराईज्ड स्कूटी वितरण एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित होगा। साथ ही वीणा कैसेट्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
इस दौरान विधायक कपासन अर्जुन लाल जीनगर, साँवलियाजी मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, मन्दिर मण्डल के सीईओ राकेश कुमार,रावदभाटा एडीएम विनोद मल्होत्रा, एसडीएम भदेसर, सहित मन्दिर मण्डल के सदस्य, अधिकारी एवं दर्शक उपस्थित थे