जिला कलक्टर ने किया बोरदा एवं बोलो का सांवता शिविर का निरीक्षण: हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश

By :  vijay
Update: 2025-06-26 11:00 GMT
हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देने के निर्देश
  • whatsapp icon


चित्तौड़गढ़ । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत गुरुवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पंचायत समिति गंगरार की ग्राम पंचायत बोरदा एवं बोलो का सांवता में आयोजित प्रशासनिक सेवा शिविरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सेवा काउंटरों का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले हर पात्र व्यक्ति को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलक्टर ने कहा कि “अन्त्योदय संबल पखवाड़ा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की सेवाएं पहुंचाना है।” उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, आयुष्मान भारत योजना, श्रमिक पंजीयन, कृषि एवं पशुपालन सहायता, बिजली-पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी सेवाओं को प्राथमिकता से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पंकज बडगूजर, पुलिस उपधीक्षक, विकास अधिकारी देवीलाल बलाई, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रशासक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News