जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत
चितौड़गढ़ जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ को जोधपुर हाई कोर्ट से बड़ी राहत प्राप्त हुई है। जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ के वर्ष 2020 में संपन्न हुए चुनाव को लेकर उप रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा चल रही जांच पर हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है।
पूर्व भाजपा विधायक एवं पूर्व जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष अशोक नवलखा द्वारा वर्ष 2020 के चुनाव के सम्बन्ध में की गई शिकायत पर उप रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा जिला फुटबॉल संघ की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा 3 सितम्बर 2024 को होने के तुरंत बाद 5 सितम्बर 2024 को जिला फुटबॉल संघ के वर्ष 2020 के चुनाव के सम्बन्ध में जांच प्रारंभ कर दी गई थी।
इस जांच के विरूद्ध जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के सचिव फैसल खान ने 11 सितम्बर 2024 को हाई कोर्ट में तथ्य प्रस्तुत करते हुए याचिका दायर की थी। इस सम्बंध में उप रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा भी हाई कोर्ट में केविएट लगा दी गई थी। इस मामले की सुनवाई 23 सितम्बर 2024 सोमवार को हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश दिनेश जी मेहता ने की। दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात माननीय न्यायाधीश दिनेश जी मेहता ने जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ को बड़ी राहत प्रदान करते हुए उप रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा की जा रही जांच एवं जांच रिपोर्ट पर रोक लगा दी है और साथ ही जिला फुटबाल संघ कार्यकारिणी के चुनाव 3 सितम्बर 2024 को घोषित चुनाव कार्यक्रमानुसार करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिला फुटबाल संघ चित्तौड़गढ़ की और से पैरवी अधिवक्ता राजेश चौधरी ने की। जिला फुटबॉल संघ की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव 25 सितम्बर 2024 को निंबाहेड़ा में संपन्न होंगे।