पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने महाकाल की शाही सवारी का किया स्वागत

Update: 2025-08-05 10:31 GMT

निंबाहेड़ा |निंबाहेड़ा में यहां सोमवार को सायं श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर से श्री महाकाल महादेव की शाही सवारी निकाली गई,जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई सायं नगर में यहां स्थित चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल के पास पहुंची जहां पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आजना की ओर से कांग्रेस जनों ने पुष्प वर्षा कर महाकाल की शाही सवारी का पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

श्री ढाबेश्वर महादेव जी की शाही सवारी के चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल पर पहुंचने पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल एवं नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने रथ में विराजित श्री ढाबेश्वर महादेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि उन्नति और खुशहाली की कामना की। तदपश्चात ढाबेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा महादेव जी की शाही सवारी के चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर की कृषि उपज मंडी के पूर्व क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल आंजना,ज़िला कांग्रेस एस टी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष एवं सदस्य पंचायत समिति पिंकेश जैन,ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव नुसरत खान,कांग्रेस सेवादल के नगर मुख्य संगठक दिनेश गुप्ता,कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश माली,नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता फ़हीम खान बख्शी,शमशू कमर मंसूरी,नगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओम प्रकाश शर्मा,समुद्र सिंह गुंदुसुर,दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह,जावेद खान नगर कांग्रेस कमेटी सचिव के ओम प्रकाश बाहेती,धीरज नगरिया,दुर्गेश्वर भराड़ीया नगर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता नितेश लोट,रवि जाजपुरा,आई टी सेल संयोजक मोहम्मद अली मंसूरी,पालिका के निवर्तमान पार्षद कालू कुमावत,पूर्व पार्षद शांतिलाल लाडना एवं मोहनलाल वीरवाल,सुरेश मीणा,मनोहर माली,जमना लाल लोहार,विकास धाकड़,विक्रम अहीर,छात्र नेता भंवर सिंह शक्तावत,नवरत्न प्रजापत,महावीर पालेचा,आदित्य पहाड़िया,समरथ रैगर,श्रवण आंजना,करण जीनगर,विकास राव, शाहरुख खान, मयंक अग्रवाल,मनोहर सिंह,देवीलाल कुमावत,रामू गवारिया,दिलखुश मीणा,सूरज मीणा,पुखराज पायक,समीर मीणा,आशुतोष टांक,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण, गणमान्यजन तथा अन्य आमजन इत्यादि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News