छोटीसादड़ी | पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को उप जिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। वर्तमान में चिकित्सालय में मात्र दो डॉक्टर ही कार्यरत पाए गए, जिससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को समुचित स्वास्थ्य सेवाएँ नहीं मिल पा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर समाजसेवी मनीष उपाध्याय द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा है। इसी मांग के समर्थन में कल छोटीसादड़ी बाजार बंद रहा था।
जनआंदोलन के दबाव के बाद चिकित्सा विभाग ने दो दिन पूर्व ही चिकित्सालय को नवीन भवन में स्थानांतरित किया है। सोमवार को आंजना ने नगर के वरिष्ठजनों के साथ नवीन भवन का मौके पर निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे पर हो रही है राजनीति – आंजना
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि स्वास्थ्य जैसे अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय पर विधायक श्रीचंद कृपलानी राजनीति कर रहे हैं, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज समाजसेवी मनीष उपाध्याय जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। मनीष ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया है।
पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया कि मनीष उपाध्याय कोविड काल से अस्पताल में निःस्वार्थ सेवा दे रहे हैं और आमजन की पीड़ा को देखते हुए डॉक्टरों की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद विधायक चंद कृपलानी द्वारा उन्हें तथाकथित समाजसेवी कहकर बदनाम किया जा रहा है, जबकि यही मनीष उपाध्याय पूर्व में उन्हीं के द्वारा सम्मानित भी किए जा चुके हैं और समाजसेवी का प्रमाण पत्र भी इन्ही विधायक एवं सांसद द्वारा दिया गया था।
हॉस्पिटल पर खर्च को लेकर लगाए गए आरोप निराधार
पूर्व मंत्री ने कहा कि चंद कृपलानी द्वारा उन पर और कांग्रेस सरकार पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उनके कार्यकाल में छोटीसादड़ी अस्पताल के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं किया गया। इसका जवाब जनता स्वयं देगी, क्योंकि जनता उदयलाल आंजना और श्रीचंद कृपलानी—दोनों को भली-भांति जानती है।
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में छोटीसादड़ी एवं निम्बाहेड़ा चिकित्सालयों में कैसी चिकित्सा व्यवस्थाएँ थीं, यह आम जनता को अच्छी तरह ज्ञात है। वर्तमान विधायक ने केवल कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों पर शिलालेख लगाने का काम किया है।
दो साल से तैयार भवन का नहीं हुआ उपयोग
पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि छोटीसादड़ी चिकित्सालय का नया भवन दो वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन उसका उपयोग मरीजों के लिए नहीं किया गया। यदि समय रहते इस भवन में अस्पताल स्थानांतरित कर दिया जाता, तो जनता को काफी पहले बेहतर सुविधाएँ मिल सकती थीं। मनीष उपाध्याय द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद ही सरकार हरकत में आई और अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट किया गया।
अनशन तोड़ने की अपील
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने समाजसेवी मनीष उपाध्याय से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार और इसके अधिकारी जनभावनाओं के प्रति संवेदनहीन बने हुए हैं। अनशन के माध्यम से भी वे आपकी बात सुनने को तैयार नहीं थे, लेकिन आपके संघर्ष और जनता के आंदोलन से छोटीसादड़ी की आवाज सरकार तक पहुँच चुकी है।
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अपने उद्देश्य को प्राप्त कर चुका है, इसलिए मनीष उपाध्याय को अब अपना अनशन तोड़ देना चाहिए।
जनआंदोलन को राजनीतिक रंग देना दुर्भाग्यपूर्ण
पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि कुछ नेता इस जनआंदोलन को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन छोटीसादड़ी की जनता भली-भांति जानती है कि यह संघर्ष पूरी तरह जनहित और आम नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि गंभीर जनसमस्याओं को समझने और समाधान की दिशा में पहल करने के बजाय इसे कांग्रेस की तथाकथित राजनीतिक साजिश बताना जनभावनाओं का अपमान है।
कांग्रेस जनता के स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं उसके सभी जनप्रतिनिधि छोटीसादड़ी की जनता के स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इस लड़ाई को हर स्तर पर जारी रखा जाएगा।
इस दोहरान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमृतलाल बंडी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश जाट, नगरपालिका निवर्तमान अध्यक्ष फातेमा मुस्तफा बोहरा, नगर कांग्रेस कमेटी संगठन महासचिव नरेंद्र राव, पेंशनर समाज के मार्तवराव मराठा, वीरेंद्र ओढ़ीच, कन्हेयालाल कारपेंटर, सत्यनारायण आचार्य, अमृतलाल नाहर, भूरालाल साहू, पार्षद भरत वैष्णव, भरत खटिक, प्रेम तेली, चट्टान शाहू, अजय यादव, हरीश टेलर, अजय शर्मा, विजय गंधर्व, मनीष साहू आदि मौजूद थे।
