हजरत नसीरशाह दाता का उर्स झंडे की रस्म के साथ शुरू

Update: 2026-01-07 14:00 GMT


 

चितौडगढ  , बूंदी रोड स्थित हजरत नसीरशाह दाता रहमतुल्लाह अलैहे का 67वां उर्स मुबारक 07 जनवरी बुधवार से शुरू हुआ।

सैकेट्री अब्दुल हमीद मंसुरी ने बताया कि उर्स में परचम कुशाई की रस्म मेवाड़ के महान सुफी संत हजरत हाफिज सय्यद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी साहब के नवासे सज्जादानशीन मोहम्मद सलीम अशरफी, सज्जादानशीन युसुफ अशरफी, मोलाना मुफ्ती उस्मान अशरफी अलअजहरी, मोलाना जुबेर अशरफी अलअजहरी, मोलाना जुनेद अशरफी, मोलाना उमेर अशरफी, ने अदा की। झण्डा शरीफ हजरत सय्यद सरदार अहमद अशरफी साहब की खानकाह से लेकर दरगाह पहूंचे। नबीराए मुख्दुमे मिल्लत हाफिज शोएब ने सलातो सलाम, सज्जादानशीन मोहम्मद सलीम अशरफी, मोलाना मुफ्ती उस्मान अशरफी अलअजहरी ने फातेहा पेश करी।

सदर गुलाम रसुल खान ने बताया कि ओलदे गौसे आजम हुजूर अशरफे मिल्लत हजरत सय्यद मोहम्मद अशरफ साहब कौमी सदर ऑल इण्डिया मशाइख बोर्ड किछोछा शरीफ 8 जनवरी 2026 को दोपहर 4 बजे चित्तौडगढ़ तशरीफ लायेगें व देहली गेट पर अशरफी युवा जमात इस्तकबाल करेगी। हजरत नसीरशाह दाता रहमतुल्लाह अलैहे के उर्स के प्रोग्राम मे रात्री को तकरीर फरमायेगे और 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे महफिले कव्वाली होगी व कुल की रस्म मे मशाइख बोर्ड के अध्यक्ष हजरत सय्यद मोहम्म्द अशरफ साहब दुऑ फरमायेगें।

इस मौके पर दरगाह सदर गुलाम रसुल खान, सैकेट्री अब्दुल हमीद मंसुरी, यासिन छीपा, सोनू अशरफी, जाकीर खान, मोहम्मद युनुस छीपा, नदीम शेख, अब्दुल हमीद खान, असलम छीपा, अब्दुल सलाम पेन्टर, मोहम्मद उमर छीपा, शरीफ छीपा व अशरफी साहब के कई मुरीदेन मौजूद थे।

Similar News