लायंस क्लब ने नववर्ष पर सद्भावना यात्रा का आयोजन

Update: 2026-01-08 12:00 GMT

निम्बाहेड़ा। नववर्ष के अवसर पर लायंस क्लब निम्बाहेड़ा गोल्ड द्वारा संभागीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष की सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संभाग 11 के संभागीय अध्यक्ष लायन दिनेश बाबानी के मुख्य आतिथ्य, क्लब अध्यक्ष लायन विक्रमादित्य खेरोदिया की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन विजय कुमार आगार और लायन विनोद उकावत के विशिष्ट आतिथ्य में नगर लढ़ा बैंक्वेट सभागार में संपन्न हुआ।

सद्भावना आयोजन के दौरान संभागीय व क्षेत्रीय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा के साथ फेलोशिप गतिविधि के अंतर्गत नववर्ष एवं निवृतमान अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी का जन्मदिन भी मनाया गया। मुख्य अतिथि लायन दिनेश बाबानी ने क्लब की सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए विशेष रूप से अंधत्व निवारण के क्षेत्र में किए जा रहे नेत्रदान प्रकल्प को उल्लेखनीय बताया।

विशिष्ट अतिथि लायन विजय कुमार आगार ने क्लब के प्रथम छह माह के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए शेष सत्र में और अधिक सेवा कार्य करने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया। इस अवसर पर लायन किशोर चिमनानी, लायन एसएस अग्रवाल एवं लायन मोहसिन अहमद ने भी अपने विचार रखे और प्रांतपाल के नारे आओ खुशियां बांटे को सार्थक करने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं लायंस के संस्थापक मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अध्यक्ष लायन विक्रमादित्य खेरोदिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन कैलाश लड्ढा ने सचिव की अनुपस्थिति में सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन निवृतमान सचिव लायन नितेश शर्मा ने किया।

स्नेहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों ने सहभागिता निभाई।

Similar News