बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Update: 2026-01-08 11:45 GMT

चित्तौड़गढ़  बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रही हिंसा मानवता को झकझोरने वाली है और किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकती। वहां हिंदू समुदाय पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए भारत सरकार को कड़े और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।

कांग्रेस प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने कहा कि वर्ष 1970-71 के दौरान भी हिंदुओं पर अत्याचार हुए थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साहसिक निर्णय लेकर इतिहास बदला था। आज बांग्लादेश की स्थिति फिर चिंताजनक है और भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पक्ष मजबूती से रखते हुए हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर स्पष्ट और कठोर रुख अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस विषय पर सरकार की चुप्पी से चिंतित है और 1971 जैसे साहसिक कदम की अपेक्षा कर रही है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, जिला उपाध्यक्ष गोविंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, प्रशासक रविराज सिंह जाड़ावत, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गेहरूगिरी गोस्वामी सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News