चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने ठेले वालों को डराने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Update: 2026-01-08 10:31 GMT

चित्तौड़गढ़। शहर में छोटे व्यापारियों और ठेले वालों को डराने-धमकाने और उनसे जबरन हफ्ता वसूलने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दो दिन पहले राजीव गांधी पार्क के बाहर बड़े पाव और पानीपुरी के ठेले में तोड़फोड़ करने के मामले में की गई।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाश लंबे समय से पार्क के बाहर ठेले लगाने वाले गरीब लोगों से रोजाना हफ्ता मांगते थे। पैसे देने से इंकार करने पर ये मारपीट और तोड़फोड़ करते थे। 6 जनवरी की रात शंकर लाल पुत्र नाथूलाल डांगी ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनकी लारी में जमकर तोड़फोड़ की और सामान सड़क पर फेंक दिया।

सदर थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। शहर DSP बृजेश सिंह के निर्देशन में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान कर लोकेशन ट्रेस की। तकनीकी और स्थानीय जानकारी से कुछ ही समय में चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में पंचवटी निवासी दीपेश पुत्र किशनलाल गमेती, भीलवाड़ा हाल सेंथि निवासी घनश्याम पुत्र कैलाश गिरी, पंचवटी निवासी ईश्वर पुत्र दीपक जायसवाल और सेंथि निवासी उदयलाल पुत्र नारायण गुर्जर शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि इनमें से कुछ का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को उसी जगह ले जाकर जुलूस निकाला, जहां उन्होंने ठेले वालों के साथ बदसलूकी की थी। जुलूस के दौरान आरोपियों ने हाथ जोड़कर अपनी गलती की माफी मांगी। DSP बृजेश सिंह ने बताया कि जुलूस का मकसद आम लोगों और ठेले वालों में डर खत्म करना और संदेश देना था कि पुलिस उनके साथ है।

जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। DSP के साथ सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, अनुसंधान अधिकारी ASI मुरलीदास और थाने का पूरा जाब्ता मौजूद रहा।

स्थानीय ठेले वालों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अब वे बिना डर अपने काम में लग सकते हैं। DSP ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News