
चित्तौड़गढ़ । जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख गब्बर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला प्रमुख ने गब्बर सिंह ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल व्यवस्था पुख्ता रखने, चिकित्सालय में डॉक्टर की कमी को पूरा करने, जिला चिकित्सालय, सीएचसी एवं पीएचसी पर दवाइयां की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने वन विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम, रसद विभाग, श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पंचायती राज विभाग, मनरेगा, पशुपालन विभाग एवं आबकारी विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह है आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ने अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत की डीएफटी मद से जिला कलक्टर की अनुशंसा से प्रस्ताव भेजकर डीएफटी मद से करवाने की बात कही। बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जिले में सड़कों के दोनों तरफ से बबूल के पेड़ हटाने, सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए।
बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने गत साधारण सभा की बैठक की प्रगति पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।
बैठक में निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह है आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बेगू विधायक सुरेश धाकड़, जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, पूर्व विधायक एवं जिला परिषद सदस्य बद्रीलाल जाट, जिला परिषद सदस्य एवं डेयरी चेयरमैन बद्री जगपुरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, जिला परिषद सदस्य एवं प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक जिला प्रमुख गब्बर सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारी से पूछा कि घोसुण्डा डेम में कितना पानी है, किसको कितना पानी देते हैं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने घोसुण्डा डेम की भराव क्षमता बढ़ाने की बात कही जिससे घोसुण्डा डेम का पानी ज़िंक के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ शहर में भी पेयजल समस्या को दूर किया जासकता है।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारता विभाग को पूरे जिले में दिव्यांग शिविर लगाने, छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों को सूचना देने की बात कही। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करने काश्तकारों को बिजली देने, जले हुए ट्रांसफार्मर निर्धारित समय पर बदलने, पेंडिंग कनेक्शनों को शीघ्र करने के निर्देश दिए।
बैठक में रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत नाम जोड़ने एवं नाम हटाने के बारे में जानकारी ली तथा पात्र लोगों के नाम जोड़ने की बात कही। श्रम विभाग से छात्रवृत्ति योजना के तहत कितने प्रकरण लंबित है, इसके बारे में जानकारी ली गई एवं उन्हें शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक मैं शिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित मरीजो के बारे में जानकारी ली गई।
बैठक में परिवहन विभाग से ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करने एवं बहार राज्यों
जिले में वाहन संचालन पर रोक लगाने एवं
अवैध वसूली नहीं करने के बारे में कहा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जिले में डॉक्टरों की कमी पूरा करने एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में पेयजल व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए एवं जहां पानी की कमी है वहां टैंकरों से सप्लाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को हैंडपंप रिपेयर के भी निर्देश दिए। जिले में पेयजल टैंकरों के बकाया भुगतान करने के भी निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने कहा कि जहा टेंकरो से पानी परिवहन करना है इसके लिए भी रेट तय कर दी गई है। बैठक में जिन गांवों में बोरवेल किया गए हैं एवं वाहन पानी है नहीं आया है इसके बारे में जानकारी लिए एवं वहां पर टेंकरो से पानी की सप्लाई की जाएगी। बैठक में मनरेगा कार्यों के भुगतान करने एवं जितने भी पुराने कार्य हैं उनको चालू करने के निर्देश दिये।