सच्ची पुकार से भगवान भक्त के लिए दौड़ कर आते हैं

Update: 2025-09-06 12:29 GMT

चित्तौड़गढ़ :- रामेश्वरम तमिलनाडु रामेश्वरम में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में भगवान श्री नारायण के द्वारा भक्त प्रहलाद की पुकार पर खम्भ फाड़कर भगवान स्वयं नरसिंह रूप धारण

करके आए एवं प्रिय भक्त प्रह्लादजी की रक्षा करी तथा कथा व्यास पंडित जनार्दन मौड़ ने भागवत कथा में अजामिल पाख्यान, पृथु चरित्र, समुद्र मंथन , वामन अवतार ,मत्स्य अवतार,राम अवतार ,कृष्ण जन्मोत्सव बड़ा हर्षोल्लास के साथ सजीव झांकियो के संग मनाया गया समिति की प्रचारक हिमांशु मौड़ ने बताया कि भक्तों ने कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्ष उल्लास एवं आनंद के साथ भजनो पर भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे I

Tags:    

Similar News