अतिवृष्टि की चेतावनी के मद्देनज़र 31 जुलाई को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित

By :  vijay
Update: 2025-07-30 13:55 GMT
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़,  । मौसम विभाग द्वारा जिले में आगामी दिनों में अति भारी वर्षा की संभावना को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस स्थिति में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ द्वारा अवकाश की सिफारिश की गई थी।

इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक रंजन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए दिनांक 31 जुलाई 2025 (गुरुवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं पर लागू होगा। समस्त विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों का शिक्षकीय एवं प्रशासनिक स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा।

जिला कलक्टर द्वारा जिले के समस्त संस्था प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई संस्था प्रधान आदेश की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News