प्रतापगढ़/निम्बाहेड़ा।
पूर्व मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने आज प्रतापगढ़ महारावत जय सिंह सिसोदिया के देवलोक गमन उपरांत राजमहल परिसर प्रतापगढ़ में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर राज परिवार को सांत्वना प्रदान की।
जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने सोमवार राजमहल परिसर पहुंचकर प्रतापगढ़ महारावत जय सिंह सिसोदिया को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं प्रतापगढ़ के नए महारावत भुवन्यू सिंह एवं राजमाता रत्ना सिंह तथा राज परिवार के सदस्यों को सांत्वना प्रदान की।
कृपलानी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, वरिष्ठ नेता डीडी सिंह राणावत, गिरीश बाठी, मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन, जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष पार्षद अमित जैन, एडवोकेट मांगू सिंह चौहान, नगर उपाध्यक्ष दीपेश आमेटा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री जितेश सोनी एवं पार्टी पदाधिकारी साथ रहे।