किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

By :  vijay
Update: 2025-08-06 11:09 GMT
किसानों की समस्याओं को लेकर  पूर्व राज्यमंत्री के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व ग्रामीण कांग्रेस के तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्या यूरिया की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया की किसानों को अपनी फसलों विशेषकर मक्का, मूंगफली, सोयाबीन की फसल की ग्रोथ में यूरिया की अति आवश्यकता है। वर्तमान में किसान को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। किसान एक तरफ अतिवृष्टि की मार से पूरी तरह टूट चुका है व दूसरी मार यूरिया की किल्लत के रूप में जेल रहा है इस दोहरी मार से राहत के लिए किसान को यूरिया उपलब्ध कराया जावे ताकि खड़ी फसल किसान के हाथ से ना छूट जाए। फसल को यूरिया नहीं मिला तो सम्पूर्ण क्षेत्र में पैदावार पर अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ने के कारण यूरिया खाद उपलब्ध करा कर अन्नदाता किसान को राहत प्रदान कराने के लिए ज्ञापन सौंपा इसी के साथ ही सावा उप तहसील जो की कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुई थी जिसमे नायब तहसीलदार ने पद संभाला था अब पद रिक्त पड़ा है एवं जन हित में बस्सी उप जिला चिकित्सालय के निर्माण जिसका वर्क ऑर्डर जारी हो गया है शुरू करने की मां डीग भी प्रतिनिधिमंडल ने की उन्होंने कहा की जनहित की उक्त मांग को शीघ्र पूरी नहीं होने पर आमजन के साथ धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमजाट सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी दिनेश सोनी अर्जुन रायका संगठन महामंत्री लादूलाल धाकड़ धर्मेंद्र मेनारिया मोजूद रहे।

Tags:    

Similar News