निम्बाहेड़ा में जीपीके सुपर बाजार का विधायक कृपलानी ने किया फीता खोलकर शुभारंभ
निम्बाहेड़ा।
नगर के अहिंसा सर्कल के समीप रविवार को राजस्थान की सबसे बड़ी व्यापारिक प्रतिष्ठान चेन की 31 वीं नवीन शाखा जीपीके स्टोर सुपर बाजार का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने फीता खोलकर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी भी मौजूद रहे।
सुपर बाजार के शुभारंभ से पूर्व प्रतिष्ठान की ओर से बालकिशन सुथार, विनोद सुथार, विष्णु सुथार, जगदीश सुथार, महेश सुथार, नरेंद्र सुथार, जगदीश राजोरा, संजय आगार सहित जीपीके कंपनी के कर्मचारियों ने अगुवाई कर विधायक कृपलानी सहित अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया।
विधायक कृपलानी ने फीता काटकर सुपर बाजार का शुभारंभ करने के पश्चात प्रतिष्ठान का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक कृपलानी ने कहा कि इस सुपर बाजार के खुलने से एक ही छत के नीचे गृह उपयोगी, दैनिक सामग्री, किराना, कॉस्मेटिक, लगेज, खाने पीने की वस्तुएं मिलने से आमजन एवं क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।