सुंखार में रात्रि चौपाल आयोजित, जिला कलक्टर ने सुनी जन समस्याएं

Update: 2025-07-18 07:53 GMT

राजसमंद, । जिला कलक्टर   अरुण कुमार हसीजा ने शुक्रवार रात्रि को कुम्भलगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंखार में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, आवास, पेंशन, राशन वितरण, पशु चिकित्सा सुविधाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित समस्याएं साझा कीं। श्री हसीजा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और प्रशासन आमजन के साथ सीधा संवाद कर उनकी तकलीफों को समझे और दूर करे।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें। चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी कुम्भलगढ़, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने चौपाल के आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News