चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायतों पर संतृप्ति अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन
चित्तौड़गढ़ । वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की ग्राम स्तर तक अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने हेतु, 07 जुलाई से 15 सितम्बर 2025 तक उपखण्ड चित्तौड़गढ़ की समस्त ग्राम पंचायतों पर संतृप्ति अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में शुक्रवार 04 जुलाई को पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समस्त बैंक प्रतिनिधियों, विकास अधिकारी पंचायत समिति चित्तौड़गढ़, बाल विकास परियोजना अधिकारी (ग्रामीण एवं शहरी), मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक चिकित्साधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, नए बैंक खाते खोलना, निष्क्रिय अथवा अपूर्ण खातों को सक्रिय करना एवं री-केवाईसी की कार्यवाही।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: मात्र ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा सुविधा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: ₹436 वार्षिक प्रीमियम पर जीवन बीमा।
अटल पेंशन योजना: असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन नामांकन; पात्रता अनुसार ₹1000 से ₹5000 प्रतिमाह तक पेंशन विकल्प।
सभी विभागों और बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर पात्र लाभार्थियों का पंजीयन करें और योजनाओं की अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करें।
यह अभियान केंद्र एवं राज्य सरकार की वित्तीय समावेशन की प्रतिबद्धता को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग, बीमा और पेंशन योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त होगा।
