राजू बने अध्यक्ष

निंबाहेड़ा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया एवं राजस्थान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक गणेश घोघरा की सहमती से चित्तौड़गढ़ जिला आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा ने निंबाहेड़ा नगर आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पूर्व पार्षद राजू भील पिता बगदीराम भील निवासी कासोद को नियुक्त किया है।
निंबाहेड़ा नगर आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर राजू भील पिता बगदीराम भील निवासी कासोद की इस नियुक्ति पर क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों,जनप्रतिनिधियों,अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगणों,गणमान्यजनों,इष्टमित्रगण,शुभचिंतकों इत्यादि ने उक्त नियुक्ति पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा,पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया,प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक गणेश घोघरा का आभार व्यक्त किया है।