धार्मिक संस्थाएँ भी बाल विवाह निषेध अभियान में सक्रिय

Update: 2026-01-06 13:20 GMT

चित्तौड़गढ़, । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत संचालित 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज हरिद्वार के अंतर्गत संचालित गायत्री शक्तिपीठ, चित्तौड़गढ़ में बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान को व्यापक रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में धार्मिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

कार्यक्रम में देवी लाल प्रजापति ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है, जिसके उन्मूलन हेतु जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गायत्री परिवार पूर्व से ही बाल विवाह के प्रति सजग एवं सतर्क रहा है तथा संस्था कभी भी किसी बाल विवाह में सहभागी नहीं बनती। उन्होंने बाल विवाह निषेध अभियान में गायत्री परिवार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर किरण यादव, बाबूलाल माली, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन किशोर काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, शिक्षा विभाग से लोकेश सोनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थितजनों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, कानूनी प्रावधानों तथा इसकी रोकथाम में समाज एवं धार्मिक संस्थाओं की भूमिका के प्रति जागरूक किया गया।

Similar News