सरपंच सुथार को मिली पीएचडी की उपाधि

Update: 2025-07-08 06:16 GMT
सरपंच सुथार को मिली पीएचडी की उपाधि
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत भादसोड़ा के प्रशासक (निवर्तमान सरपंच) शम्भू सुथार को जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) उदयपुर से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PhD) की उपाधि मिली। सरपंच सुथार ने समाज कार्य में "73वें संविधान संशोधन के पश्चात् महिला सशक्तिकरण-चित्तौड़गढ़ जिले के विशेष सन्दर्भ में" के विषय में प्रो. नवल सिंह राजपूत के निर्देशन में सामाजिक विज्ञान विषय से शोध कर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की।

सुथार के अनुसार पंचायतीराज व्यवस्था में 73 वें संविधान संशोधन के पश्चात् 33 प्रतिशत महिला आरक्षण व्यवस्था लागू की गई परन्तु धीरे धीरे भारत के कई राज्यों में व विशेषकर राजस्थान में वर्तमान में पंचायतीराज में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण की व्यवस्था हो गई है, आरक्षण व्यवस्था से महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूती मिली व राजनीतिक भागीदारी पहले से ज्यादा सशक्त हुई। भादसोड़ा निवासी शम्भू सुथार वर्तमान में भादसोड़ा ग्राम पंचायत के प्रशासक (निवर्तमान सरपंच) एवं जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ में महासचिव हैं। साथ ही पूर्व में श्री साँवलियाजी मंदिर बोर्ड में सदस्य भी रहे

Tags:    

Similar News