शंकर एवं भेरू को मिले आवासीय भूखण्ड के पट्टे

By :  vijay
Update: 2025-06-25 12:22 GMT
शंकर एवं भेरू को मिले आवासीय भूखण्ड के पट्टे
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़ । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत बुधवार 25 जून को ग्राम पंचायत बानसेन में आयोजित बहुविभागीय प्रशासनिक सेवा शिविर में शंकर पुत्र नन्दा सालवी, निवासी बानसेन एवं भेरू पुत्र बद्री गाडिया लौहार, निवासी बानसेन ने आवासीय भूखण्ड के पट्टे के लिए प्रशासनिक शिविर में पहुंचकर अपने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिनका मौके पर ही परीक्षण कर संबंधित विभाग द्वारा भूखण्ड पट्टे स्वीकृत प्रदान कर

आवासीय भूखण्ड के पट्टे जारी किए गए।

इस अवसर पर लाभार्थियों ने सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से जिस आशा के साथ वे भूमि के मालिकाना हक की प्रतीक्षा कर रहे थे, वह आज पूरी हुई। अब वे अपने लिए एक सुरक्षित और स्थायी आवास का सपना साकार कर पाएंगे।

Tags:    

Similar News