बाजार बंद के लिए दुकानदारों को धमकाया, कार्रवाई की मांग
गंगरार (ठाकुर कुमार साल्वी) उपखंड मुख्यालय स्थित स्टेशन मार्केट में व्यापारियों ने संगठित होकर चार दिन पूर्व बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया था। जिसमें सिर्फ मेडिकल की दुकानों को आवश्यक सेवा मानते हुए खुला रखने की बातें हुई थी। इसी क्रम में मंगलवार को लोगों द्वारा एक दो दुकानदारों को पूर्णिमा को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का दबाव बनाया गया, लेकिन व्यापारी द्वारा दुकान बंद में अपना समर्थन नहीं देने की बात कही। जिस पर कुछ लोगों ने दुकान बंद नहीं करने पर दुकान में रखे सामान को बाहर रोड पर फेंकने व दुकान पर लगे कांच के गेटों को भी तोड़ने की धमकियां देते हुए डराया धमकाया गया। जिस पर उक्त दुकानदार ने थाने में रिपोर्ट देकर कानूनी कार्यवाही करने व सुरक्षा की मांग की गई।