बेबस गुमटियों और ठेले वालों के पक्ष में सिसोदिया ने उठाई आवाज...

Update: 2025-06-24 08:42 GMT

चित्तौडगढ  । जिला सचिव दिनेश गुर्जर ने बताया कि पीसीसी सदस्य प्रमोद सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि गुमटियां और ठेलों को स्थाई जगह पर व्यवस्थित किया जाए जिससे इन छोटे छोटे रोजगार वाले लोगों को किसी भी तरह की वित्तीय असुविधा और मानसिक पीड़ा न हो। बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो चालकों को भी निर्देश देकर ऑटो स्टैंड को व्यवस्थित किया जाए। अतिक्रमण के नाम पर कई वर्षों से नियमित रूप से व्यापार करने वाले इन छोटे व्यापारियों को परेशान करना अनुचित है।

इन गुमटियों और ठेले वालों को कोई स्थाई जगह मुहैया कराई जाए।

इस दौरान हेरिटेज जोन मंडल अध्यक्ष इम्तियाज़ लोहार सेंट्रल जोन मंडल अध्यक्ष विनोद लड्ढा चंदेरिया मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी,घोसुंडा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा,अजय लोट,संजय राव,गणपत खटीक,प्रभु गुर्जर,फारुख हुसैन, चक्षु शर्मा करण माली,गोपाल शर्मा,राम लाल प्रजापत, राजू खटीक,जमील अहमद,सलीम,संजय जाजू,शिव टेलर,बसंत राव,जाकिर हुसैन,उस्मान अली,नवाब खान,कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News