सावन की उमंग, आलाप के संग सुरभि कार्यक्रम 23 अगस्त को

By :  vijay
Update: 2025-07-17 12:11 GMT
सावन की उमंग, आलाप के संग सुरभि कार्यक्रम 23 अगस्त को
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़। संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी है! शहर के लोकप्रिय ग्रुप "आलाप" द्वारा आगामी 23 अगस्त, शनिवार को संगीतमय संध्या "सुरभि 2025" का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे चामटीखेड़ा चौराहा स्थित भरत बाग़ में आयोजित होगा। पिछले सात वर्षों से आलाप ग्रुप द्वारा सिने जगत के पार्श्वगायकों को समर्पित संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। सुरभि 2025 भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें लाइव ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ डोम्ब की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रवेश पूर्णतः नि:शुल्क रहेगा।

Tags:    

Similar News