पुलिस लाइन में सांसद जोशी की अनुशंसा से हो रहा है पार्क का विकास

By :  vijay
Update: 2025-06-24 13:28 GMT
  • whatsapp icon



चित्तौड़गढ़  रिजर्व पुलिस लाइन में ए ब्लॉक में विकसित किए गए पार्क में सांसद सीपी जोशी की अनुशंसा से नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा पार्क में झूले चकरी ओपन जिम ट्यूबवेल एवं फव्वारे लगाने हेतु 11 लाख 20 हजार का टेंडर किया गया है एवं अब कार्य आदेश दे दिया गया है एवं आज संवेदक द्वारा ट्यूबवेल खुदाई का कार्य शुरू किया गया तथा एक माह के अंदर ओपन जिम फव्वारे एवं झूले चकरी लगा दिए जाएंगे।

पूर्व पार्षद छोटू सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय की स्वीकृति के पश्चात ए ब्लॉक में लगभग 27000 वर्ग फीट में पार्क विकसित किया गया है 3 वर्ष पूर्व ही बाउंड्री वाल बना दी गई लेकिन राजनीतिक द्वेषता की वजह से काम अधूरा पड़ा था अब सांसद सीपी जोशी के प्रयास से नया टेंडर होकर काम शुरू हुआ है आज इस अवसर पर आरआई अनिल पांडे छोटूसिंह शेखावत लाइन ऑफिसर धर्मचंद्र जिला स्टोर प्रभारी रघुवीर सिंह मेजर देवेंद्र सिंह कांस्टेबल रामेश्वर लाल छोटू सिंह, हरी राज सिंह उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News