चित्तौड़गढ़। घटियावली रोड, गांधीनगर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), चित्तौड़गढ़ में 12 जनवरी (सोमवार) को प्रातः 10:00 बजे से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं उपनिदेशक ने
बताया कि इस मेले में जिले के सभी राजकीय एवं निजी आई.टी.आई. से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। मेले के माध्यम से युवाओं को अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के लार्ज इंडस्ट्री एवं एमएसएमई (MSME) प्रतिष्ठानों को भर्ती हेतु आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेज, उनकी फोटोप्रति का एक सेट एवं आवश्यक प्रमाण-पत्र साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी
हेतु मोबाइल नंबर: 9460909511, 7568822253 पर संपर्क कर सकते हैं।
