बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न, विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी प्रारंभ

By :  vijay
Update: 2025-07-15 12:52 GMT
बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न, विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी प्रारंभ
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़, । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई से प्रारंभ होकर 15 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ बीनू देवल ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 277 बीएलओ एवं 26 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नवीन प्रक्रियाओं, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स एवं निर्वाचन संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण में BLO ऐप, मतदाता सत्यापन, फोटो अपडेशन, मतदाता सूची से संबंधित आवेदन पत्रों की प्रक्रिया, बीएलओ की भूमिका और कार्यदायित्व, तथा भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. प्लेटफॉर्म्स की उपयोगिता पर विशेष फोकस रहा।

इस प्रशिक्षण का संचालन विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स दिलीप जैन, शंभूलाल जाट एवं हरीश शर्मा द्वारा किया गया।

बीनू देवल ने यह भी अवगत कराया कि आगामी संभावित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र हेतु मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। यह प्रक्रिया वर्तमान में बिहार राज्य में संचालित हो रही है और उसकी तर्ज पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी व्यापक तैयारी सुनिश्चित की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रभावी क्रियान्वयन एवं समन्वयन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रभा गौतम को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो समस्त गतिविधियों की निगरानी करेंगी।

Tags:    

Similar News