कांग्रेस ने वसुंधरा की अधिकारियों को फटकार को बनाया मुद्दा

Update: 2025-04-09 17:49 GMT
कांग्रेस ने वसुंधरा की अधिकारियों को फटकार को बनाया मुद्दा
  • whatsapp icon

कांग्रेस ने वसुंधरा की अधिकारियों को फटकार को बनाया मुद्दाजयपुरराजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाने के बयान को मुद्दा बना लिया है और राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के गृह जिले का यह हाल है तो प्रदेश में आम जनता पानी उपलब्ध होने की कैसे उम्मीद कर सकती है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि श्रीमती राजे के बयान “अफसर सो रहे हैं, जनता रो रही है” के बयान पर जलदाय मंत्री को इन परिस्थितियों पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बैसाखी पर लाचार तरीके से चल रही इस सरकार का अधिकारियों पर कोई अंकुश ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे शर्मनाक बात और कोई हो नहीं सकती कि पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति के लिए अपनी बात को सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से कहनी पड़ रही है।

Similar News