केन्द्र सरकार की सबसे बड़ी मॉक ड्रिल में राजस्थान की पूरी सरकार ही गायब-जूली

Update: 2025-05-06 17:02 GMT


जयपुर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बुधवार को पूरे देश में आयोजित किये जा रहे मॉक ड्रिल को अच्छी बात बताते हुए कहा है कि ऐसे ड्रिल्स एक समय अंतराल के बाद आयोजित किए जाते रहने चाहिए जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए देश और देशवासियों की तैयारी बेहतर हो सके लेकिन सबसे बड़ी मॉक ड्रिल के बीच राज्य की पूरी सरकार गायब है।

श्री जूली ने मंगलवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंन कहा कि अभी सीमा पर चल रहे हालात मद्देनजर इसकी उपयोगिता और भी अधिक हो जाती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित की जा रही सबसे बड़ी मॉक ड्रिल के बीच राज्य की पूरी सरकार गायब है। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, सिविल डिफेंस मंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल एवं सत्ताधारी पार्टी का विधायक दल राज्य में ही नहीं है। इतनी बड़ी मॉक ड्रिल की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल का होना बेहद आवश्यक है परन्तु राजस्थान की भाजपा सरकार पिकनिक मनाने के लिए गुजरात गई हुई है।

Similar News