बलरामपुर में 12 क्विंटल गांजा जब्त, ओडिशा से राजस्थान ले जाया जा रहा था नशे का जखीरा

Update: 2025-12-29 17:22 GMT



बलरामपुर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब 12 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ रुपए आंकी गई है। गांजे की यह खेप ओडिशा के बलांगीर जिले से छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तरप्रदेश के रास्ते राजस्थान ले जाई जा रही थी, लेकिन छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश सीमा पर पुलिस ने इसे पकड़ लिया।

बसंतपुर पुलिस के अनुसार तस्कर गांजे को बेहद शातिर तरीके से ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे। ट्रक में ऊपर से नारियल भूसा भरा हुआ था और उसी भूसे के बीच टेप से लपेटकर गांजे की बोरियां छुपाई गई थीं। चेकिंग के दौरान जैसे ही पुलिस ने ट्रक को रोका, उसमें सवार तीनों आरोपी ट्रक से कूदकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस को इस कार्रवाई की जानकारी रविवार रात को मुखबिर से मिली थी। बसंतपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह को सूचना दी गई थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा लोड है, जो छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश बॉर्डर की ओर बढ़ रहा है। मुखबिर ने ट्रक नंबर RJ 32 GE 0960 और उसमें तीन लोगों के सवार होने की जानकारी भी दी थी।

सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस की टीम सक्रिय हुई और छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित धनवार बैरियर पर पहुंच गई। यहां रोज की तरह वाहनों की सामान्य जांच चल रही थी। इसी दौरान भूसे से भरा संदिग्ध ट्रक धीरे धीरे चेक पोस्ट की ओर आया। नंबर मिलते ही पुलिस ने ट्रक को रोका और तलाशी ली। भूसा हटाते ही उसके नीचे छिपाए गए गांजे के पैकेट सामने आ गए।

पूरी तलाशी के दौरान ट्रक से गांजे के कुल 40 पैकेट बरामद किए गए। वजन करने पर गांजे की मात्रा 1198.46 किलोग्राम यानी लगभग 12 क्विंटल पाई गई।

बलरामपुर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तरप्रदेश के रायबरेली निवासी अमरीश कुमार उम्र 23 वर्ष, लखनऊ निवासी अमरीश कुमार पटेल उम्र 33 वर्ष और अमेठी निवासी मनीष कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। ट्रक अमरीश कुमार चला रहा था। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Similar News