महाराणा प्रताप बयान विवाद पर गुलाबचंद कटारिया ने मांगी सार्वजनिक माफी, वीडियो संदेश जारी
उदयपुर
महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए एक बयान पर हुए विवाद के करीब आठ दिन बाद पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। कटारिया ने कहा कि उनके भाषण के एक अंश महाराणा प्रताप को हमने जिंदा किया को लेकर यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे इसके लिए क्षमा चाहते हैं।
कटारिया ने स्पष्ट किया कि उनका आशय किसी भी तरह से महाराणा प्रताप के सम्मान को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को गलत संदर्भ में लिया गया और बात को तोड़ मरोड़कर समझा गया।
इस संबंध में गुलाबचंद कटारिया ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया। वीडियो में उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके पूरे भाषण को शुरुआत से अंत तक सुना जाए, ताकि उनके विचारों का सही भाव समझ में आ सके। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के प्रति उनके मन में हमेशा गहरी श्रद्धा और सम्मान रहा है।
कटारिया ने यह भी कहा कि महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धा और राष्ट्रनायक के योगदान पर किसी तरह का प्रश्न उठाना उनके विचार और संस्कारों के विपरीत है। यदि उनके किसी कथन से समाज के किसी वर्ग को पीड़ा पहुंची है, तो उसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं।
गौरतलब है कि बयान सामने आने के बाद विभिन्न संगठनों और सामाजिक वर्गों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, जिसके बाद यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ था।
