चित्तौड़गढ़ । गणतंत्र दिवस समारोह–2026 को गरिमामय एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किए जाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक ने बताया कि यह बैठक 30 दिसंबर सोमवार को प्रातः 11.00 बजे जिला परिषद स्थित ग्रामीण विकास सभागार, चित्तौड़गढ़ में आयोजित की जाएगी।
बैठक में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी साथ ही संबंधित विभागों से सुझाव लिए जाएंगे।