अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ,4000 मैट्रिक टन ब्रिक अर्थ का अवैध स्टॉक पकड़ा
उदयपुर, । अरावली संरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए सोमवार से अरावली विस्तार वाले जिलों में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान प्रारंभ किया। इसी कड़ी में उदयपुर में जिला कलक्टर के निर्देशन में खनन, वन, राजस्व, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें अवैध खनन पर निगरानी रख रही है। अभियान के पहले दिन संयुक्त टीम ने वल्ल्लभनगर में ई्रट भट्टे पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में खनिज बिक्र अर्थ का अवैध भण्डारण पकड़ा।
खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि अभियान के दौरान संयुक्त निरीक्षण/जांच दल ने वल्लभगनर क्षेत्र में उदा खेड़ा गांव में 4000 मैट्रिक टन ब्रिक अर्थ का अवैध स्टॉक पाया। इस पर प्रकरण बनाया जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अंसारी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में आगामी 15 जनवरी तक जिला एवं उपखण्ड स्तर पर संयुक्त टीमें नियमित निगरानी करते हुए अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करेंगी।