जगतपुरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की सुरक्षा में फिर चूक, युवक अचानक सड़क पर आया

Update: 2025-12-29 17:08 GMT


जयपुर

जगतपुरा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। मुख्यमंत्री का काफिला जब इलाके से गुजर रहा था, तभी एक मंदबुद्धि युवक अचानक सड़क पर आ गया। स्थिति को भांपते हुए मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत कार्रवाई की और युवक को सड़क से हटाया। इसके बाद काफिला बिना किसी रुकावट के सुरक्षित रूप से आगे निकल गया।

घटना के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके मेडिकल दस्तावेजों की जांच की। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके पर सतर्कता के चलते किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई और सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया।

गौरतलब है कि जगतपुरा क्षेत्र में इससे पहले भी मुख्यमंत्री के काफिले से जुड़ी एक गंभीर घटना सामने आ चुकी है। पिछले वर्ष दिसंबर में काफिले के दौरान एक कार अचानक उसमें घुस गई थी। उस हादसे में कार चालक और सड़क पर ड्यूटी पर तैनात एक थानेदार की मौत हो गई थी। वहीं काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा जाने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है। पुलिस और प्रशासन अब सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की बात कह रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।

Similar News