जयपुर, राजस्थान में जयपुर के आंधी थाने में एक सिपाही ने सीढ़ियों की रेलिंग में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि डीग जिले के कुम्हेर निवासी राजस्थान पुलिस के 35 वर्षीय सिपाही हरिओम को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कल देर तक उसे थाने के आस-पास उसे घूमते हुए देखा। इसके कुछ देर बाद वह नहीं दिखा। सुबह हरिओम के साथी पुलिसकर्मी थाने की सीढ़ियों की तरफ गये तो उन्हें रेलिंग पर लगे फंदे पर उसका शव लटका मिला। उसने मृत्युपूर्व लिखे पत्र में कहा है कि वह बीमारियों और परिस्थितियों से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है।