नाकाबंदी में स्कॉर्पियो से 1 करोड़ 11 लाख रुपये की नकदी बरामद, पांच गिरफ्तार

Update: 2025-12-21 14:04 GMT


 सवाई माधोपुर जिले के रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो कार से एक करोड़ 11 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। पुलिस ने वाहन में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश से दिल्ली की ओर जा रही इस स्कॉर्पियो की आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी, जिससे वाहन संदिग्ध प्रतीत हुआ। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार को रोका और तलाशी ली। तलाशी में कार की सीट के नीचे रखे बैग से 500, 200, 100 और 50 रुपये के नोटों की बड़ी संख्या में गड्डियां मिलीं। नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया है कि यह राशि संत रामपाल की पुस्तकों की बिक्री से एकत्र की गई थी और इसे दिल्ली स्थित सतलोक आश्रम में जमा कराने ले जाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को आयकर विभाग की टीम भी थाने पहुंची और पूछताछ शुरू की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मयंक राठौर निवासी तलवाड़ा डेम जिला बड़वानी, विश्वनाथ साहु निवासी सोनाघाटी जिला बैतूल, सचिन जायसवाल निवासी सलावद जिला खरगोन, सुदामा कुशवाहा निवासी बडोगरी जिला दतिया और राकेश मरकाम निवासी मरकाम ढाना जिला छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस नकदी के स्रोत और इसके परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। मामले में अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Similar News