पोकरण (जैसलमेर) । पोकरण क्षेत्र में जैसलमेर रोड पर डंपर वाहन में काम के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। डंपर में कार्यरत मिस्त्री हसन खान की चालक की लापरवाही के चलते मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पोकरण थाना अधिकारी भारत सिंह रावत पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, फरार चालक की तलाश के प्रयास लगातार जारी हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।