जैतारण। क्षेत्र में एक निजी ट्रैवल बस के सड़क हादसे का मामला सामने आया है। भाकरवास पेट्रोल पंप के पास बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।