अजमेर में सोने की दुकान से 50 लाख की ज्वेलरी और 5 लाख नगदी चोरी, वारदात 1 घंटे में पूरी
अजमेर। शहर के वैशाली नगर स्थित मुख्य रोड पर सोने की खान नाम से संचालित ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने लॉक तोड़कर करीब 1 घंटे में 50 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी और 5 लाख रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गए। चोरी के समय क्षेत्र की लाइट बंद होने से किसी भी सीसीटीवी में वारदात कैद नहीं हो सकी। प्रारंभिक जांच में पुलिस यह संभावना जता रही है कि चोरों ने लाइट बंद कर वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलने पर सोमवार सुबह सीओ शिवम जोशी और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमों में मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
शॉप के मालिक भागचंद चौधरी ने बताया कि उनकी दुकान पुरानी चौपाटी देवनारायण मंदिर के सामने है। उन्होंने करीब 4 महीने पहले अपने भाई राकेश चौधरी के साथ यह दुकान खोली थी। रविवार रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब 10:30 बजे दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। उन्होंने तुरंत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचित किया।
भागचंद ने बताया कि चोरों ने कुछ ज्वेलरी और 2 लाख नगदी वहीं छोड़ दी है। इसके अलावा बैंक में जमा करने के लिए रखी गई 5 लाख की नकदी भी चोरी कर ली गई।
पुलिस के अनुसार, चोरों ने वारदात के दौरान आसपास की लाइट बंद कर दी थी। वारदात के समय सीसीटीवी बंद होने के कारण कोई फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका। चोरों ने दुकान के शटर पर चाय की दुकान का पोस्टर भी चिपका दिया था।
सीओ शिवम जोशी ने बताया कि जांच में तीन टीमों को लगाया गया है और सभी संभावित सुरागों का अध्ययन किया जा रहा है। चोरी की पूरी घटना का कारण और लाइट बंद करने की योजना की जांच जारी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए है।
