झालावाड़। जिले के सीमावर्ती मध्य प्रदेश के माचलपुर थाना क्षेत्र के नाबालिक प्रेमी युगल ने झालावाड़ जिले के भालता इलाके के खेरदंता के पास अज्ञात कारणों से विषाक्त का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में दोनों को झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है।
भालता थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नाबालिक युवक और युवती माचलपुर थाना क्षेत्र के गोघटपुर गांव के निवासी थे। दोनों कल शाम बाइक से भालता थाना क्षेत्र के खेरदंता गांव स्थित एक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अज्ञात कारणों से विषाक्त का सेवन कर लिया। इससे उनकी हालत गंभीर हो गई।
इसके बाद उनके एक रिश्तेदार और पुलिस द्वारा उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने युवती को तुरंत मृत घोषित कर दिया। वहीं देर रात उपचार के दौरान युवक की भी मौत हो गई। आज पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। भालता थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।