झालावाड़ । झिरनिया घाटी के पास आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हेड मास्टर और गौशाला सचिव की मौत हो गई। झालावाड़ कोतवाली पुलिस के अनुसार, 59 वर्षीय प्रेमचन्द दाधीच, जो खोखन्दा क्षेत्र के स्कूल में हेड मास्टर थे और श्रीकृष्ण गौशाला के सचिव के रूप में कार्यरत थे, सुबह अपने स्कूल से घर लौट रहे थे।
रास्ते में झिरनिया घाटी के पास उनकी कार का सामना सामने से आ रहे ट्रक से हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और प्रेमचन्द गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, ट्रक भी दुर्घटना के दौरान पलट गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक कोयला भरकर झालावाड़ से कोटा की ओर जा रहा था।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल किया। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।