झुंझुनू । राजस्थान में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध बढ़ता जा रहा है, इसी के कारण स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में बुधवार को झुंझुनू जिला बंद रहा।
सुबह से ही झुंझुनू रोडवेज बस स्टैंड, मंडावा मोड़, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन समेत शहर और कस्बों की दुकानें बंद रहीं। संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह व्यापारियों से समर्थन मांगा, जिस पर व्यापारियों ने भी एकजुटता दिखायी।