रोडवेज ने BSF के ASI को कुचला:पिलर और बस के बीच फंसे; बेटे की शादी के गहने लेने सीकर जा रहे थे; मौके पर मौत

Update: 2025-12-01 09:37 GMT

झुंझुनूं । BSF के ASI को रोडवेज बस ने कुचल दिया। वे अपने बेटे की शादी के लिए ज्वेलरी लेने जा रहे थे। टोल पर आई ब्यावर डिपो की बस में दौड़ते हुए चढ़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान वे टोल के पिलर और बस के बीच फंस गए। बस दौड़ती रही और वे नीचे गिर पड़े। इस दौरान बस का टायर उनके ऊपर से निकल गया। हादसे में मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 4 दिन बाद उनके बेटे की शादी थी।

मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के पोसाना टोल का रविवार दोपहर 3 बजे का है। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

गुढ़ा गौड़जी थाना SI उमराव जाट ने बताया- मामले में BSF के ASI मनोज कुमार भार्गव (52) निवासी भोड़की (गुढ़ागौड़जी) की मौत हुई है। रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ उनके बेटे सुनील भार्गव (25) ने रिपोर्ट दी है।

इसमें बताया- 30 दिसंबर की दोपहर 3 बजे पिता मनोज शादी के लिए ज्वेलरी लेने गांव भोड़की से सीकर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान वे पोसाना टोल पर सीकर जाने के लिए एक रोडवेज बस में बैठने वाले थे।

इस दौरान रोडवेज बस RJ 36 PA 2644 आई। जैसे ही वह बस में चढ़ने लगे, तभी बस के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से बस को आगे बढ़ा दिया।

इससे मनोज कुमार भार्गव नीचे गिर गए और रोडवेज बस उनके ऊपर से निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद, रोडवेज बस का ड्राइवर बस लेकर मौके से भाग गया।

Similar News