जयपुर में वीआईपी थ्री डिजिट नंबर फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई, 2129 वाहनों की आरसी ब्लैकलिस्ट
जयपुर। परिवहन विभाग में थ्री डिजिट वीआईपी नंबरों के फर्जीवाड़े को लेकर अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। राजस्थान में पहली बार जयपुर आरटीओ प्रथम की ओर से इस मामले में औपचारिक एक्शन लिया गया है। जयपुर में फर्जी तरीके से बेचे गए 2129 वाहन नंबरों के मामलों में संबंधित वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
परिवहन विभाग ने इन सभी वाहनों की आरसी को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर दिया है। अब इन वाहनों के सभी दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जांच के दौरान यदि वाहन से जुड़े दस्तावेज वैध पाए जाते हैं, तो आरसी को बहाल किया जाएगा। वहीं दस्तावेजों में गड़बड़ी या अवैधता मिलने पर आरसी को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वाहन स्वामियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।
जयपुर आरटीओ प्रथम के अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आरसी ब्लैकलिस्ट करने के बाद जगतपुरा स्थित आरटीओ कार्यालय में तीन दिन तक विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। यह अनिवार्य फिजिकल वेरिफिकेशन 24, 25 और 26 दिसंबर को किया जाएगा, जिसमें वाहन स्वामियों को स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेज पेश करने होंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में करीब 10 हजार वाहनों में फर्जी तरीके से वीआईपी नंबरों का बैकलॉग दर्ज करने का मामला सामने आया था। इस पूरे फर्जीवाड़े से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। परिवहन विभाग अब इस घोटाले से जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रहा है और आगे भी सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।